लंदन : नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के लेखक वीएस नायपॉल और पाकिस्तान में बालिका शिक्षा की हिमायती मलाला यूसुफजई को ब्रिटेन के विभिन्न क्षेत्रों के 500 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है.प्रथम ‘प्रभावशाली 500’ सूची विशेषज्ञ प्रकाश डेब्रेट एवं ‘द संडे टाइम्स’ अखबार ने तैयार की है जिसमें 25 क्षेत्रों के शख्सियतों को शामिल किया गया है. मलाला को चैरिटी कार्य और सामाजिक अभियानकर्ता की श्रेणी में रखा गया है वहीं नायपॉल लेखकों की श्रेणी में भारतीय मूल के एकमात्र लेखक हैं.
मलाला को पाकिस्तान में तालिबान ने गोली मार दी थी जिसके बाद उसका ब्रिटेन में इलाज चला था. नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित होने वालों में वह सबसे कम उम्र की हैं.त्रिनिदाद में जन्मे सर वी एस नायपॉल को 2001 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था. भारतीय मूल के अन्य लोगों में ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन जीपी कमेटी के अध्यक्ष डॉ चांद नागपॉल को हेल्थकेयर श्रेणी में शामिल किया गया है. भारतीय मूल के सुनंद प्रसाद को वास्तुकला, जयपुर में जन्मे एवं ड्यूश्य बैंक के कार्यकारी प्रमुख अंशु जैन को वित्त श्रेणी में शामिल किया गया है.
सूची में शामिल कुछ अन्य प्रमुख हस्तियों में प्रिंस चाल्र्स, विक्टोरिया बेकहम औरनोबेल पुरस्कार से सम्मानित लेखिका हिलेरी मेंटल शामिल हैं. खेल श्रेणी में फुटबॉलर डेविड बेकहम, ओलंपिक चैम्पियन जेसिका एनीस हिल और मो फारा को सर्वाधिक प्रभावशाली शख्सियत के रुप में सूची में शामिल किया गया है.