त्रिपोली : लीबिया और मिस्र के अधिकारियों ने बताया कि त्रिपोली में अपहृत मिस्र के छह राजनयिकों और दूतावास कर्मियों में से कुछ को रिहा कर दिया गया है और शेष की रिहाई भी जल्द हो जाएगी.अधिकारियों ने हालांकि कल देर रात हुई रिहाई के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. शुक्रवार की देर रात और शनिवार को तड़के मिस्र के पांच राजनयिकों और दूतावास के एक कर्मचारी का अपहरण कर लिया गया था.
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों का अपहरण किसने किया था. लीबिया के विदेश मंत्री के प्रवक्ता सैद अल असवाद ने बताया कि दो राजनयिकों और दूतावास कर्मी को रिहा कर दिया गया है.मिस्र के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बदर अब्देलात्ती ने पुष्टि की कि कुछ अपहृतों को रिहा कर दिया गया है. प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन बताया कि ‘‘अधिकृत और अनधिकृत’’ तरीके से हुई मध्यस्थता की वजह से अपहृत रिहा हो पाए. लीबिया के एक वरिष्ठ सशस्त्र नेता की मिस्र में गिरफ्तारी के बाद राजनयिकों का अपहरण किया गया. अब्देलात्ती ने कहा कि दोनों घटनाओं में कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ सशस्त्र नेता से पूछताछ की जा रही है.