कराची : शोकग्रस्त हजारा समुदाय ने दो दिन से चल रहा अपना धरना आज समाप्त कर दिया और मारे गए जायरीन के शवों को दफनाने के लिए सहमत हो गए. उन्हें पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार ने मस्तुंग विस्फोट के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ लक्षित अभियान चलाने का आश्वासन दिया है.हजारा समुदाय के नेता अब्दुल खलीक हजारा ने क्वेटा में जारी धरना आज समाप्त करने और मारे गए जायरीन के शवों को दफनाने का ऐलान किया.
बीती रात संवाददाताओं से बातचीत में खलीक ने कहा कि मस्तुंग नरसंहार में मारे गए लोगों को शुक्रवार को दफनाया जाएगा.
गृह मंत्री चौधरी निसार सूचना मंत्री परवेज राशिद के साथ विमान से बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा आए और समुदाय के साथ बातचीत की. इस बातचीत को उन्होंने सफल बताते हुए आश्वासन दिया कि समुदाय की सभी मांगों पर विचार किया जाएगा.
उन्होंने कहा ‘‘आतंकवादी बच नहीं सकते. हम उन्हें पकड़ेंगे और न्याय के दायरे में लाएंगे.’’गृह मंत्री ने कहा कि संघीय और प्रांतीय सरकारें बलूचिस्तान और क्वेटा को हजारा समुदाय के लिए शांतिपूर्ण बनाएंगी. आतंकवादी बार बार इस समुदाय को निशाना बनाते रहे हैं.
ऐसे ही धरने और प्रदर्शन कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी सहित अन्य शहरों में हुए.