वाशिंगटन: अमेरिका की ‘इंटेल साइंस टैलेंट सर्च’ प्रतियोगिता के अंतिम प्रतियोगियों में भारतीय मूल के आठ छात्रों को भी स्थान मिला है. दुनिया भर के 40 छात्रों को इस प्रतियोगिता के शीर्ष लोगों शामिल किया गया है. इस प्रतियोगिता को सबसे कठिन और प्रतिष्ठित माना जाता है.
न्यूयॉर्क से अनुभव गुहा और प्रीति ककानी, शिकागो के राहुल सिद्धार्थ मेहता, मैसाचुसेट्स से अजय सैनी, कैलीफोर्निया से विष्णु सरकार एवं श्रेयेस मिश्र, जाजिर्या से आनंद श्रीनिवासन तथा उत्तरी कैरोलिना से पार्थ ठक्कर को इस प्रतियोगिता में जगह मिली है.