23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरियाई शांति वार्ता असद के भविष्य पर अटकी

मांट्रियक्स, स्विटजरलैंड: सीरिया के गृह युद्ध के हल के लिए आज शांति वार्ता की हंगामेदार शुरुआत हुई. राष्ट्रपति बशर असद के भविष्य को लेकर इसमें तीखी नोंक झोंक भी हुई जिससे इस वार्ता के पूरी तरह से शुरु होने से पहले ही इसके नाकाम होने का खतरा मंडराने लगा है. मांट्रियक्स में वार्ता शुरु होने […]

मांट्रियक्स, स्विटजरलैंड: सीरिया के गृह युद्ध के हल के लिए आज शांति वार्ता की हंगामेदार शुरुआत हुई. राष्ट्रपति बशर असद के भविष्य को लेकर इसमें तीखी नोंक झोंक भी हुई जिससे इस वार्ता के पूरी तरह से शुरु होने से पहले ही इसके नाकाम होने का खतरा मंडराने लगा है.

मांट्रियक्स में वार्ता शुरु होने के कुछ ही घंटों के अंदर दोनों पक्ष एक दूसरे के विचारों से दूर दिखाई पड़े. असद के प्रतिनिधियों और पश्चिमी देश समर्थित विपक्षी सीरिया नेशनल कोलेशन ने सीरियाई लोगों के हित में बोलने का दावा किया. अमेरिका और सीरियाई विपक्ष ने यह कहते हुए सम्मेलन की शुरुआत की कि असद ने एक शांतिपूर्ण आंदोलन का दमन कर शासन करने का औचित्य खो दिया है.

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा, ‘‘हमें सचमुच में वास्तविकता के साथ निपटने की जरुरत है.’’वहीं सीरियाई जवाब भी कठोर और कुंद नजर आया. सीरिया के सूचना मंत्री ओमन अल जौबी ने दिन के भाषण के समाप्त होने पर संवाददाताओं से कहा कि सत्ता का हस्तांतरण नहीं होगा और राष्ट्रप्ति अपने पद पर बने रहेंगे.

सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल मोलेम ने गुस्से में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून से कहा, ‘‘आप न्यूयार्क में रहते हैं. मैं सीरिया में रहता हूं.’’ मुझे इस मंच पर सीरिया की आवाज उठाने का हक है. तीन साल के इंतजार के बाद यह अधिकार मुझे मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें