ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ ने फोन पर बातचीत संबंधी आंकड़ों के संग्रहण में सुधार करने के, राष्ट्रपति बराक ओबामा के वादे को एक सही कदम बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति से यह अपील भी की कि वे इस प्रतिबद्धता को कानूनी रुप दें.
ओबामा ने कल अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की फोन पर बातचीत की निगरानी संबंधी पहुंच सीमित कर दी लेकिन यह तर्क दिया कि अमेरिका को आतंकवादियों से बचाने के लिए व्यापक स्तर पर आंकड़ों का संग्रहण करते रहना चाहिए.
निगरानी कार्यकमों के बारे में एडवर्ड स्नोडेन द्वारा किए गए खुलासे पर मचे कोहराम को शांत करने के लिए अपने संबोधन में ओबामा ने कहा कि मित्र देशों के नेताओं की खुफिया टैपिंग रोकी जाएगी जबकि आंकड़ों के अमेरिकी संग्रहण के दायरे में आए विदेशियों को नई सुरक्षा दी जाएगी.
खास तौर पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल इस बात से बेहद नाराज हुईं कि एनएसए ने लंबे समय तक उनके मोबाइल फोन पर होने वाली बातचीत की निगरानी की है.