वॉशिंगटन : एक अमेरिकी कमांडर ने कहा है कि भारत के साथ ऐसे दीर्घकालिक रणनीतिक संबंध बनाने की जरुरत है जिनके चलते भारत की एशिया प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा में गहरी भूमिका हो.
यूएस पैसिफिक कमान के कमांडर एडमिरल सैमुअल जे लॉकलीयर ने बुधवार को यहां सरफेस नेवी एसोसिएशन के सालाना सम्मेलन में कहा कि भारत के साथ रक्षा संबंधों में सुधार एशिया प्रशांत क्षेत्र में संतुलन का एक महत्वपूर्ण पहलू है.
लॉकलीयर ने कहा कि इसका लक्ष्य भारत के साथ ऐसे दीर्घकालीन रणनीतिक संबंध बनाना है जिससे क्षेत्र की सुरक्षा, खास कर हिंद महासागर में नौवहन सुरक्षा के क्षेत्र में भारत व्यापक भूमिका निभा सके.
पैसिफिक कमान के व्यापक अधिकार क्षेत्र का संदर्भ देते हुए लॉकलीयर ने कहा कि जहां तक उत्तर का सवाल है तो वहां आपको जाने की जरुरत है और अगर दक्षिण की बात हो तो आप वहां जाना चाहते हैं.
चीन के उदय के बारे में उन्होंने कहा ‘‘हमें पता है कि यह लंबे समय के लिए है. सवाल हैं कि क्षेत्र की सुरक्षा में चीन कैसा योगदान देगा.’’उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन पूरी तरह सुरक्षा प्रदाता होगा न कि सुरक्षा का उपयोगकर्ता होगा.