इस्लामाबादः पाकिस्तान में राष्ट्रद्रोह के आरोप का सामना कर रहे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के वकील ने आज कहा कि मुशर्रफ के अदालत में उपस्थित होने का फैसला उनके चिकित्सकों को करना है.
मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जनरल मुशर्रफ अदालत से डरे नहीं है और वह अदालत को नजरअंदाज भी नहीं करना चाहते. जैसा कि आप सब जानते हैं कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और बीते 14 दिनों से एक अस्पताल में भर्ती हैं. अगर चिकित्सक कहते हैं कि वह अदालत जा सकते हैं तो वह जाएंगे, लेकिन अगर चिकित्सक कहते हैं कि वह नहीं जा सकते तो मुशर्रफ अदालत नहीं जाएंगे.’’
उन्होंने कहा कि 70 साल के मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई ‘राजनीति से प्रेरित’ है. वह यहां प्रेस क्लब के बाहर मुशर्रफ की पार्टी तथा एमक्यूएम की ओर से आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए थे.