23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रद्रोह के आरोपी मुशर्रफ की अदालत में पेशी चिकित्सकों पर निर्भर

इस्लामाबादः पाकिस्तान में राष्ट्रद्रोह के आरोप का सामना कर रहे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के वकील ने आज कहा कि मुशर्रफ के अदालत में उपस्थित होने का फैसला उनके चिकित्सकों को करना है. मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जनरल मुशर्रफ अदालत से डरे नहीं है और वह अदालत को […]

इस्लामाबादः पाकिस्तान में राष्ट्रद्रोह के आरोप का सामना कर रहे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के वकील ने आज कहा कि मुशर्रफ के अदालत में उपस्थित होने का फैसला उनके चिकित्सकों को करना है.

मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जनरल मुशर्रफ अदालत से डरे नहीं है और वह अदालत को नजरअंदाज भी नहीं करना चाहते. जैसा कि आप सब जानते हैं कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और बीते 14 दिनों से एक अस्पताल में भर्ती हैं. अगर चिकित्सक कहते हैं कि वह अदालत जा सकते हैं तो वह जाएंगे, लेकिन अगर चिकित्सक कहते हैं कि वह नहीं जा सकते तो मुशर्रफ अदालत नहीं जाएंगे.’’

उन्होंने कहा कि 70 साल के मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई ‘राजनीति से प्रेरित’ है. वह यहां प्रेस क्लब के बाहर मुशर्रफ की पार्टी तथा एमक्यूएम की ओर से आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए थे.कसूरी ने आरोप लगाया, ‘‘यह मनगढ़ंत कहानी है. यह सुनवाई नवाज शरीफ की ओर से 1999 की घटना (तख्तापलट) के कारण शुरु की गई है. वह मुशर्रफ से निजी दुश्मनी निकाल रहे हैं.’’ पिछले सप्ताह विशेष अदालत ने मुशर्रफ को आगामी 16 जनवरी को उपस्थित होने का आदेश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें