कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक स्कूली वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुई टक्कर में कम से कम 17 बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.
यह हादसा नवाबशाह इलाके से चार किलोमीटर दूर हुआ. पुलिस का कहना है कि हादसे में 17 बच्चों की मौत हो गई तथा 12 शिक्षक-छात्र घायल हो गए.वाहन में सवार बच्चे 12 से 16 साल के बीच की उम्र के थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘यह हादसा नवाबशाह के बाहरी इलाके को जोड़ने वाले काजी अहमद मार्ग पर हुआ.’’