23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका भारत को सौंपेगा चोरी हुई तीन कलाकृतियां

न्यूयॉर्क : अमेरिका चोरी हुई तीन कलाकृतियां भारत को सौंपेगा जिनकी कीमत 15 लाख डॉलर बताई जाती है. अमेरिका यह कदम यहां भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी और अभियोग लगाए जाने से उत्पन्न विवाद के बाद दोनों देशों के बीच सहयोग की भावना के तहत उठा रहा है.अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) […]

न्यूयॉर्क : अमेरिका चोरी हुई तीन कलाकृतियां भारत को सौंपेगा जिनकी कीमत 15 लाख डॉलर बताई जाती है. अमेरिका यह कदम यहां भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी और अभियोग लगाए जाने से उत्पन्न विवाद के बाद दोनों देशों के बीच सहयोग की भावना के तहत उठा रहा है.अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के गृह सुरक्षा जांच (एचएसआई) विभाग और इंटरपोल वाशिंगटन भारतीय वाणिज्य दूतावास में ‘‘भारत के साथ सांस्कृतिक प्रत्यावर्तन समारोह’’ में हिस्सा लेंगे जब आज संघीय अधिकारी चोरी हुई तीन कलाकृतियों को महावाणिज्य दूत दिनेश्वर मूले को सौंपेगे.

कलाकृतियों में एक मूर्ति भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की , बलुआ पत्थर से बनी भगवान विष्णु और पार्वती की एक मूर्ति तथा बोधिसत्व की काले पत्थर की एक आकृति शामिल है. एचएसआई के सह निदेशक जेम्स डिंकेंस और इंटरपोल वाशिंगटन के निदेशक शान ब्रे इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. इन मूर्तियों को यहां एचएसआई के कर्मियों ने जब्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें