इसलामाबाद : जमात-उल-दावा के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद ने यहां स्थानीय मीडिया वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह सेअमेरिकाने अफगानिस्तान छोड़ दिया है, उसी तरह एक दिन भारत भी कश्मीर को छोड़ देगा.
हाफिज ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन उसे मजबूर किया गया. उसी तरह से एक दिन भारत भी मजबूर होगा.हाफिज ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों हमारी शांति के खिलाफ हैं.