वाशिंगटन : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो. बाइडेन ने इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से इस सप्ताह दूसरी बार बात की है और अलकायदा से जुडे लड़ाकों से फालुजा शहर पर पुन: नियंत्रण करने के उनकी सरकार के प्रयासों का समर्थन किया है.व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन ने अल मलिकी को वहां के स्थानीय लोगों, […]
वाशिंगटन : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो. बाइडेन ने इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से इस सप्ताह दूसरी बार बात की है और अलकायदा से जुडे लड़ाकों से फालुजा शहर पर पुन: नियंत्रण करने के उनकी सरकार के प्रयासों का समर्थन किया है.व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन ने अल मलिकी को वहां के स्थानीय लोगों, कबीलों और राष्ट्रीय नेताओं के साथ बातचीत जारी रखने को प्रोत्साहित किया.
उन्होंने कल अल मलिकी के उस संकल्प का स्वागत किया जिसमें इराक में चुनाव तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल माह में कराने को कहा गया है.व्हाइट हाउस ने कहा कि अल मलिकी ने इस दौरान हिंसा प्रभावित अनबार शहर के लिये अपने द्वारा किए जा रहे सिलसिलेवार राजनीतिक प्रयासों के बारे में अवगत कराया.बाइडेन ने अल मलिकी से सोमवार को भी बातचीत की थी और आंतकवाद से प्रभावित लोगों के प्रति भी अपनी चिंता व्यक्त की थी.