वाशिंगटन : शिकागो में करीब 20 शहरों के प्रवासी भारतीयों ने एक बैठक आयोजित कर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की अगुवाई में चल रहे राजनीतिक आंदोलन के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया.
आप अमेरिका के 18 मई को आयोजित पहले सम्मेलन में अरविंद केरजीवाल के भारतीय-अमेरिकी समर्थकों ने कहा कि भ्रष्टाचार-विरोधी कार्यकर्ता की अगुवायी में चल रहे राजनीतिक आंदोलन में प्रवासी भारतीयों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.
आप अमेरिका के सदस्य मुनिश रायजादा द्वारा सम्मेलन में रखे गए प्रस्ताव में कहा गया है, हम प्रवासी भारतीय और भारतीय मूल के लोग इस राजनीतिक आंदोलन को लेकर बेहद उत्सुक हैं और भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदलने की इच्छुक आम आदमी पार्टी का पूरा समर्थन करते हैं. प्रस्ताव में कहा गया है, एक समुदाय के तौर पर सरकार से हमारी अपनी अपेक्षाएं हैं.
इसलिए यह आवश्यक है कि राजनीतिक वर्ग इतिहास में दर्ज देश के यश, समृद्धि और सभ्यता को फिर से हासिल करने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए देश के साथ न्याय करे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने भारत के विकास में आप की भूमिका की चर्चा की और बताया कि इस काम में प्रवासी भारतीय क्या भूमिका अदा कर सकते हैं.