फलुजा : बगदाद के रावा शहर में एक पुलिस थाने और सेना के एक शिविर पर बंदूकधारियों के हमले में कम से कम चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.
इलाके की स्थानीय परिषद के प्रमुख कैस अल रावी ने बताया कि रावा स्थित पुलिस थाने पर बंदूकधारियों के हमले में पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और कुछ घायल भी हुए. उन्होंने सेना के एक ठिकाने पर भी हमला किया और वहां आग लगा दी.
रावी के अनुसार, सेना के शिविर में 15 सिपाही और एक अधिकारी थे जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
अंबर प्रांत में हालिया सप्ताहों में सुरक्षा बलों पर कई हमले हुए हैं. पांच माह पहले रमादी और फलुजा में सुन्नियों का विरोध प्रदर्शन शुरु हुआ था जो अब तक जारी है.
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अंबर में शनिवार को दस लोगों का अपहरण कर लिया गया.
इराक में प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी की सरकार और इराकी सुन्नियों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. मलिकी शिया हैं और इराकी सुन्नियों ने प्रशासन आरोप लगाया है कि वह उनकी उपेक्षा करता है, उन्हें निशाना बनाते हैं, गलत इरादों से उन्हें हिरासत में लेते हैं और उनपर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हैं.
सरकार ने हालांकि राहत देते हुए कुछ बंदियों को रिहा किया है और अलकायदा विरोधी सुन्नी लड़ाकों का वेतन बढ़ाया है लेकिन मुद्दे का हल नहीं निकल पाया है.