संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि दक्षिण सूडान में गुटीय झड़पों की समाप्ति के लिए शांति वार्ता शुरु होने के बावजूद लड़ाई जारी है. संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों ने जोंग्लेई राज्य के दक्षिणी शहर बोर में लड़ाई की सूचना दी है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने कहा है कि दक्षिण पूर्व में विस्फोट की आवाजें सुनने को मिलीं.
हक ने कल कहा कि यूनिटी स्टेट में राजमार्ग पर गश्त कर रहे शांतिरक्षकों ने मायोम जंक्शन से पेरियांग के बीच देखा कि सड़क किनारे के कई गांव जला दिए गए और लूट लिए गए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र मिशन को भोजन, पानी और आश्रय की कमी की जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि राजधानी जूबा में शांतिरक्षक 24 घंटे की गश्ती पर हैं लेकिन हालात वहां अभी भी तनावपूर्ण है. हक ने कहा कि दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन अपने शिविरों में 62,000 नागरिकों को पनाह दिए हुए है. करीब 30,000 लोगों ने जूबा के शिविरों में शरण ली है.