ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया से ‘मुंह बंद रखने’ की अपील करने के साथ ही राजनीतिक गतिरोध को दूर करने के लिए बातचीत की इच्छा जाहिर की.
हसीना ने कहा, ‘‘आपको चुनाव का विरोध नहीं करना चाहिए. आप कुछ भी नहीं कर सकेंगी. बेहतर होगा कि आप अपना मुंह बंद रखें.’’ प्रधानमंत्री हसीना की अवामी लीग को बीते पांच जनवरी को हुए चुनाव में तीन चौथाई बहुमत मिला है. खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अगुवाई वाले 18 दलों के गठबंधन ने चुनाव का बहिष्कार किया था. चुनाव के बाद की हिंसा में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं. विपक्षी कार्यकर्ताओं ने मतदान वाले दिन 200 से अधिक मतदान केंद्रों को आग के हवाले कर दिया.
उधर, हसीना ने चुनाव बाद अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हुए हमलों की निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैंने आतंकवाद से कभी समझौता नहीं किया है.’’