इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उपचार के लिए पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश हृदय रोग विशेषज्ञ हसनत अहमद खान की मदद ली जा रही है. कभी खान ब्रिटेन की दिवंगत राजकुमारी के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा थे.
समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार सैन्य बल हृदय संस्थान (एएफआईसी) अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि मुशर्रफ का उपचार कर रहे सात सदस्यीय चिकित्सा बोर्ड ने खान से कहा है कि वह पूर्व सैन्य शासक की हृदय संबंधी बीमारियों पर अपनी सलाह दें.
मुशर्रफ को बीते दो फरवरी को एएफआईसी में भर्ती कराया गया था. उन्हें विशेष अदालत ले जाते समय हृदय संबंधी परेशानी पैदा हो गई थी. साल 2007 में आपातकाल लगाने के मामले में मुशर्रफ के खिलाफ घोर राष्ट्रद्रोह का मामला चलाया जा रहा है.