23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में एक विवादास्पद नायक हैं सलमान तासीर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में ईशनिंदा की आरोपी ईसाई लड़की के पक्ष में खड़े होने के बाद अपने ही अंगरक्षक की गोलियों के शिकार बने पंजाब प्रांत के दिवंगत गवर्नर सलमान तासीर आज भी यहां विवादास्पद नायक बने हुए हैं. तासीर की हत्या की तीसरी बरसी पर कल पाकिस्तान के सात शहरों में सामाजिक संगठनों के सदस्यों […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में ईशनिंदा की आरोपी ईसाई लड़की के पक्ष में खड़े होने के बाद अपने ही अंगरक्षक की गोलियों के शिकार बने पंजाब प्रांत के दिवंगत गवर्नर सलमान तासीर आज भी यहां विवादास्पद नायक बने हुए हैं.

तासीर की हत्या की तीसरी बरसी पर कल पाकिस्तान के सात शहरों में सामाजिक संगठनों के सदस्यों और आम लोगों ने उन्हें याद किया. उनकी याद में मोमबत्तियं जलाकर जुलूस निकाले गये और दुआएं की गईं. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के कई शहरों में मुमताज कादरी के समर्थकों ने भी रैलियां निकालीं. कादरी ने तासीर की गोली मारकर हत्या की थी. वह तासीर का अंगरक्षक था. इस्लामाबाद के कोशार मार्केट में उस स्थान पर मोमबत्तियां जलाकर तासीर को श्रद्धांजलि दी गई जहां उनकी हत्या हुई थी.

शायर और वरिष्ठ स्तम्भकार हारिश खालिक ने कहा, ‘‘सलमान तासीर की हत्या पाकिस्तान के सामाजिक इतिहास की एक घिनौनी घटना है. यहां समग्र एवं बहुलतावादी समाज के पक्षधर लोगों तथा कट्टरता का समर्थन करने के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें