इस्लामाबाद: पाकिस्तान में ईशनिंदा की आरोपी ईसाई लड़की के पक्ष में खड़े होने के बाद अपने ही अंगरक्षक की गोलियों के शिकार बने पंजाब प्रांत के दिवंगत गवर्नर सलमान तासीर आज भी यहां विवादास्पद नायक बने हुए हैं.
तासीर की हत्या की तीसरी बरसी पर कल पाकिस्तान के सात शहरों में सामाजिक संगठनों के सदस्यों और आम लोगों ने उन्हें याद किया. उनकी याद में मोमबत्तियं जलाकर जुलूस निकाले गये और दुआएं की गईं. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के कई शहरों में मुमताज कादरी के समर्थकों ने भी रैलियां निकालीं. कादरी ने तासीर की गोली मारकर हत्या की थी. वह तासीर का अंगरक्षक था. इस्लामाबाद के कोशार मार्केट में उस स्थान पर मोमबत्तियां जलाकर तासीर को श्रद्धांजलि दी गई जहां उनकी हत्या हुई थी.