लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले में एक शख्स पर कथित तौर पर हमला करने और उसके साथ लूटपाट करने के आरोप में तीन वर्षीय एक शिशु और उसकी मां के खिलाफ पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है.
मोहम्मद फारुक ने बताया कि फारुख बीवी और उसके पुत्र सउद ने उसपर चाकू से हमला कर दिया और 22000 रुपये तथा मोबाइल फोन छीन लिया.फारुक की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है.
फारुख बीवी ने कल अपने वकील के जरिये जमानत याचिका दाखिल कर अदालत को सूचित किया कि एफआईआर फर्जी है क्योंकि उनका बेटा सउद महज तीन साल का है.
उनके वकील ने सत्र न्यायालय (मुल्तान) में दलील दी, तीन साल के बच्चे के साथ कैसे एक औरत एक व्यक्ति पर हमला कर सकती है. महिला ने आरोप लगाया है कि घूस लेने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश शहबाज अली पराचा ने उसे जमानत दे दी और मामले से बच्चे का नाम हटाने का आदेश दिया. संबंधित पुलिस अधिकारियों को 16 जनवरी को तलब किया गया है.