यरुशलम :फिलिस्तीनी क्षेत्र की ओर से एक रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल के युद्धक विमानों ने आज सुबह गाजा पट्टी पर हमला किया.सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘इस्राइल की तरफ एक रॉकेट दागे जाने के जवाब में इस्राइली विमानों ने मध्य गाजा पट्टी में एक आतंकी ढांचे और उत्तरी गाजा पट्टी में तीन रॉकेट लांचर स्थलों को निशाना बनाया.’’
हमले में गाजा में तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल देर रात इस्लामी हमास संचालित ठिकाने से दक्षिणी इस्राइल पर एक रॉकेट दागा गया. इसमें हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ.इससे पहले कल दिन में इस्राइली सैनिकों ने उत्तरी गाजा पट्टी में सीमा पर लगी बाड़ के नजदीक एकफिलिस्तीनी युवक की टांग में गोली मार दी थी. सेना का कहना है कि यह युवक बाड़ को नष्ट कर रहा था.