अबुजा: नाइजीरिया की सेना ने कहा है कि विद्रोहियों के खिलाफ उसके अभियान में कम से कम 14 संदिग्ध इस्लामी आतंकी और 3 सैनिक मारे गये हैं. सेना के एक प्रवक्ता बिग्रेडियर जनरल क्रिस ओलुकोलाडे ने बताया कि पिछले दो दिनों में देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में चलाये अभियानों में ये लोग मारे गये हैं.
अबुजा: नाइजीरिया की सेना ने कहा है कि विद्रोहियों के खिलाफ उसके अभियान में कम से कम 14 संदिग्ध इस्लामी आतंकी और 3 सैनिक मारे गये हैं.
सेना के एक प्रवक्ता बिग्रेडियर जनरल क्रिस ओलुकोलाडे ने बताया कि पिछले दो दिनों में देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में चलाये अभियानों में ये लोग मारे गये हैं.