23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में भारी चक्रवात

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के संसाधन संपन्न पश्चिमी तट पर आज एक शक्तिशाली चक्रवात ने भारी तबाही मचायी. चक्रवात के बाद भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए और इमारतों की छतें टूट गईं. इसकी वजह से लौह अयस्क खनन का कार्य रोक दिया गया. उष्णकटिबंधीय चक्रवात क्रिस्टीन के कारण कल मध्यरात्रि के […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के संसाधन संपन्न पश्चिमी तट पर आज एक शक्तिशाली चक्रवात ने भारी तबाही मचायी. चक्रवात के बाद भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए और इमारतों की छतें टूट गईं. इसकी वजह से लौह अयस्क खनन का कार्य रोक दिया गया.

उष्णकटिबंधीय चक्रवात क्रिस्टीन के कारण कल मध्यरात्रि के समय भूस्खलन हुए. 170 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवा और भारी बारिश के कारण कई शहरों की बिजली गुल रही. इस भूस्खलन के कारण कई पेड़ गिर गये और मकान क्षतिग्रस्त हो गये.

इसके बाद क्रिस्टीन मंद पड़ गया और हवा की गति 110-130 किलोमीटर प्रति घंटा तक आ गयी. लेकिन तूफान के रास्ते में आने वाले शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी रहा. रेड अलर्ट के जरिए लोगों को उनके घरों में ही रहने के लिए कहा गया.

अग्निशमन और आपात सेवाओं के विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया, निवासियों का यह समझना जरुरी है कि बेहद खतरनाक स्थितियां अभी भी जारी हैं. उत्तरपश्चिम में अभी भी रेड अलर्ट रखा गया है. यह तब तक बना रहेगा, जब तक सबकुछ सामान्य नहीं हो जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें