इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हिंसा प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत में दो अवैध बम कारखानों से भारी मात्रा में विस्फोटक, आत्मघाती जैकेट और डेटोनेटर बरामद करके एक आतंकवादी षड्यंत्र का भंडाफोड़ किया. फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक मेजर जनरल एजाज शाहिद और दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट नासिर खान जनूजा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हिंसा प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत में दो अवैध बम कारखानों से भारी मात्रा में विस्फोटक, आत्मघाती जैकेट और डेटोनेटर बरामद करके एक आतंकवादी षड्यंत्र का भंडाफोड़ किया.
फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक मेजर जनरल एजाज शाहिद और दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट नासिर खान जनूजा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सात आत्मघाती जैकेट, पांच किलोग्राम बाल बीयरिंग, 17500 विस्फोटक छड़ें और 23 रॉकेट जब्त किये गए.उन्होंने बताया कि आठ हजार डेटोनेटर, 150 आईईडी स्विच, 1364 इलेक्ट्रिक सर्किट, 1650 टैंक रोधी बारुदी सुरंगे, 526 पोटेशियम क्लोराइड और अन्य हथियार बरामद किये गए.