इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत बहाल करने के प्रयास सहित विदेश नीति से जुड़े कई कदम उठाए हैं तथा देश के राजनयिक वर्ग को शांतिपूर्ण पड़ोस के लिए काम करना चाहिए. शरीफ ने विदेश विभाग के एक नए खंड का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत बहाल करने के प्रयास सहित विदेश नीति से जुड़े कई कदम उठाए हैं तथा देश के राजनयिक वर्ग को शांतिपूर्ण पड़ोस के लिए काम करना चाहिए.
शरीफ ने विदेश विभाग के एक नए खंड का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की. इस खंड को पूर्व विदेश मंत्री साहबजादा याकूब खान का नाम दिया गया है.उन्होंने कहा, ‘‘नीतिगत उद्देश्यों को पूरा करने के मद्देनजर हमने अफगानिस्तान के साथ संबंधों में सुधार, भारत के साथ बातचीत की बहाली, चीन के साथ रणनीतिक साङोदारी को मजबूती देने, अमेरिका के साथ संबंधों को परस्पर सम्मान एवं हितों के आधार पर फिर से पटरी पर लाने, यूरोप के साथ संपर्क स्थापित करने तथा इस्लामी दुनिया के साथ एकजुटता को बढ़ाने के लिण् कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.’’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने राजनयिक वर्ग को शांतिपूर्ण और समृद्ध पड़ोस के लिए काम करना चाहिए तथा व्यापार पर ध्यान पर केंद्रित करना चाहिए. पाकिस्तान आतंकवाद से निपटने के लिए सहमति के आधार पर रुख अख्तियार करना चाहता है.