साओ पाउलो : ब्राजील के दो दक्षिण पूर्वी राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है.
मिनास गेराइस राज्य के सिविल डिफेंस विभाग ने कल अपनी वेबसाइट पर कहा कि वहां बाढ़ और भूस्खलन में 17 लोगों की मौत हो गई.
पास के एस्पिरितो सांतो राज्य के सिविल डिफेंस विभाग की वेबसाइट ने कहा कि वहां 15 लोगों की मौत हुई है और लगभग 50 हजार लोगों को अन्यत्र शरण लेनी पड़ी है.