अम्मान : सउदी सीमा के निकट दक्षिणी जॉर्डन में एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 14 फलस्तीनी तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए. आपातकाल सेवाओं ने यह जानकारी दी है. जॉर्डन के असैन्य सुरक्षा अधिकारियों ने कल बताया कि अम्मान से करीब 320 किलोमीटर दक्षिण में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. उन्होंने घायलों की गंभीर हालत के मद्देनजर मृतक संख्या बढने की आशंका जताई है.
लोगों का यह समूह उमरा की धार्मिक यात्रा के लिए सउदी अरब जा रहा था. महत्वपूर्ण वार्षिक हज यात्रा और उमरा के लिए विश्व भर सेलाखों मुस्लिम यहां आते हैं.