सिंगापुर : सिंगापुर ने यहां आठ दिसंबर को भड़की हिंसा के मामले में संलिप्त पाए गए 52 भारतीय नागरिकों को आज स्वदेश वापस भेज दिया जबकि अभी और चार लोगों को भेजा जाना है.
स्वदेश वापस भेजे गए 53 लोगों पर हिंसा में लिप्त होने का आरोप है. इनमें एक नागरिक बांग्लादेश का है. बीते आठ दिसंबर को भड़की हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित होम टीम के 39 अधिकारी घायल हो गए थे और सिंगापुर नागरिक रक्षा बल एवं पुलिस के 25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.
पुलिस आयुक्त जी जू ही ने संवाददाताओं को बताया कि चार भारतीयों को कल रात ही स्वदेश भेज दिया गया. इन चार लोगों सहित सात पर अदालत में आरोप लगाया गया था, लेकिन बाद में आरोप वापस ले लिए गए.