न्यूयॉर्क: भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक के अपहरण के मामले में त्रिनिदाद और टोबैगो की एक महिला को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है. इस व्यक्ति का 2005 में अपहरण हुआ था और बाद में अपहर्ताओं के चंगुल में ही उसकी मौत हो गई थी.
जिला न्यायाधीश एम्मेट सुलिवन ने बलराम ‘बालो’ महाराज के अपहरण की साजिश रचने के मामले में कल डोरीन एलेक्जेंडर(47)को सजा सुनाई. महाराज अपहरण की साजिश रचने वाली एलेक्जेंडर का पूर्व ब्वॉयफ्रेंड था और उसके बेटों में से एक का पिता था.एलेक्जेंडर ने इस साल अक्तूबर में अपना गुनाह कबूल कर लिया था. महाराज की अपहर्ताओं के चंगुल में ही मौत हो गई थी.