27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के लिए मजेदार भी रहा 2013

नई दिल्ली : उपलब्धियों, बदलाव और उथलपुथल भरे वर्ष 2013 में ऐसी कुछ घटनाएं हुईं जो बहुत बड़ी तो नहीं थीं लेकिन खबरों में जगह मिलने पर उन्होंने ध्यान जरुर आकर्षित किया. पेश हैं ऐसी ही कुछ मजेदार दस घटनाओं का ब्यौरा.न्यूयार्क में ऑनलाइन धन स्थानांतरण करने वाली कंपनी पेपॉल ने जुलाई में गलती से […]

नई दिल्ली : उपलब्धियों, बदलाव और उथलपुथल भरे वर्ष 2013 में ऐसी कुछ घटनाएं हुईं जो बहुत बड़ी तो नहीं थीं लेकिन खबरों में जगह मिलने पर उन्होंने ध्यान जरुर आकर्षित किया.

पेश हैं ऐसी ही कुछ मजेदार दस घटनाओं का ब्यौरा.न्यूयार्क में ऑनलाइन धन स्थानांतरण करने वाली कंपनी पेपॉल ने जुलाई में गलती से डेलावेयर के क्रिस रेनाल्ड्स( 56 )के खाते में 92,233,720,368,547,800 डॉलर डाल दिये. संक्षेप में कहें तो यह रकम 92 क्वाड्रिलियन यानी लगभग 9,22,337 खरब डालर है.

रकम के लिहाज से क्रिस दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति कालरेस स्लिम से हजारों गुना अमीर बन गये. मैक्सिको के कार्लाेस की संपत्ति 73 अरब डॉलर की है. क्रिस ने पेपॉल साइट पर अपने खाते की जांच की तो पाया कि उनके खाते में एक डॉलर भी नहीं था. पेपॉल ने अपनी भूल मान ली.

क्या आपको इस बात पर यकीन होगा कि अमेरिका के एक छोटे पर्वतीय शहर वासाच काउंटी में 5 नवंबर को महापौर और नगर परिषद के 4 सदस्यों का चुनाव इसलिए नहीं हो सका क्योंकि अधिकारी इसके लिए प्रचार या तैयारी करना भूल गए.उटाह में वासाच माउंटेन्स के मात्र 275 लोगों की आबादी वाले वाल्सबर्ग कस्बे में दो वर्ष पहले भी अधिकारी चुनाव कराना भूल गए थे.चीन में एक महिला ने अपने ही घर में बड़े जतन से 65,000 डॉलर की रकम रखी थी, लेकिन पूरी राशि दीमक चट कर गई.गुआंगदोंग प्रांत के शुंदे की रहने वाली इस महिला को यह रकम उसके बच्चों ने दी थी. उसने रकम को बैंक में जमा कराने की बजाय उसने घर में एक प्लास्टिक के बैग में डाल कर लकड़ी के ड्राअर में रख दिया.

करीब 6 महीने तक उसने ड्राअर नहीं देखा और जब अप्रैल महीने में उसने ड्राअर खोला तो काफी देर हो चुकी थी. दीमकों ने एक नोट भी नहीं छोड़ा और 65,240 डॉलर की रकम को पूरी तरह से खत्म कर दिया.चीन में एक रेस्तरां में खाना बनाने और परोसने से लेकर ग्राहकों का मनोरंजन करने तक हर काम रोबोट करते हैं और उन्हें टिप देने की भी जरुरत नहीं होती.

रेस्तरां में 18 तरह के रोबोट हैं जिनमें से कुछ रसोईं में होते हैं तो कुछ ग्राहकों तक खाना सर्व करते हैं. रिसेप्शन पर मौजूद रोबोट ग्राहकों के घुसते ही बाहें फैलाते हुए कहता है, ‘‘हेलो, आपका रोबोटो रेस्तरां में स्वागत है.’’ मुख्य इंजीनियर लियू हशेंग के अनुसार, इस रोबोट रेस्तरां को बनाने में 80 लाख डालर की राशि खर्च की गई है. दो घंटे तक चार्ज करने के बाद ये रोबोट 5 घंटे तक काम कर सकते हैं.

शुक्रिया फेसबुक का, जिसने बोस्निया की दो बहनों को 72 बरस के अंतराल के बाद एक दूसरे से मिलाया.एक दूसरे से केवल 200 किमी दूर रह रहीं 88 वर्षीय तनीजा देलिक और 82 वर्षीय हदीजा तेलिक ने 1941 के बाद से एक दूसरे को नहीं देखा था. तब उनकी उम्र 11 साल थी और दूसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत में वह पश्चिमोत्तर बोस्निया स्थित अपने गांव से भागते हुए बिछड़ गई थीं. अभिभावकों के मारे जाने के बाद हदीजा अनाथालय में पली बढ़ी.

क्या हर 10 में से कम से कम 3 अपराध असली जैसी दिखने वाली खिलौना बंदूक से किए जाते हैं? जवाब चाहे जो हो लेकिन यही तर्क दे कर मैक्सिको सिटी के अधिकारियों ने जनवरी में नकली बंदूकों के जरिये किये जाने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने की कोशिश के तहत हजारों खिलौना बंदूकें नष्ट कर दीं.प्रशासन ने यह आदेश भी दिया कि खिलौना बंदूकें पारदर्शी और चटख रंग वाले प्लास्टिक से बनाई जाएं.

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शामिल हार्वर्ड विश्वविद्यालय की परीक्षा में नकल के मामले में 60 से अधिक छात्रों को संस्थान से कुछ अवधि के लिए बाहर जाना पड़ा और कई छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

संस्थान के प्रशासनिक बोर्ड ने 125 से अधिक मामलों की सुनवाई की. बीते साल अगस्त में सामने आए जालसाजी के मामले ने इस प्रतिष्ठित संस्थान को हिला कर रख दिया था. यह मामला इंट्रोडक्शन टू कांग्रेसपाठ्यक्रम से जुड़ा हआ है. विश्वविद्यालय ने इस मामले की जांच अगस्त में शुरु की थी.

अमेरिका के ओकलाहोमा राज्य में सितंबर में एक कैदी जोशुआ सिल्वरमैन ने ईमानदारी को अपनी आजादी से अधिक तरजीह देते हुए आपातकालीन फोन नंबर 911 पर फोन कर जेल से अपने फरार होने की खबर दी. उसके दो साथियों ने वैन चुराई और उसमें सिल्वरमैन कुल सात साथी कैदियों के साथ भागा लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उसने पुलिस को अपने भागने की सूचना भी दी.

कीव में सैन मैरिनो के खिलाफ फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसकों की कथित नस्लभेदी टिप्पणी के बाद सितंबर के आखिर में फीफा ने यूक्रेन को अपना अगला विश्व कप क्वालीफायर मैच एक खाली स्टेडियम में कराने का आदेश दे दिया.

चीन में इस साल ततैयों के हमले से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गयी और करीब 1,640 लोग जख्मी हो गए. बीजिंग के अंकांग शहर के वरिष्ठ अधिकारी हुआंग रोंगयाओ के अनुसार, क्षेत्र में ताममान के सामान्य से अधिक गर्म हो जाने के कारण ततैयों की तादाद बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें