23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलेरी क्लिंटन से मिली ब्रिटनी स्पीयर्स , इंस्टाग्राम पर डाली तसवीर

लॉस एंजिलिस : ब्रिटनी स्पीयर्स ने लॉस वेगास में हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की. हालांकि उन्होंने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के तौर पर उनका अधिकारिक रूप से समर्थन नहीं किया. स्पीयर्स (34) ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हिलेरी के साथ वाली दो तस्वीरें साझा की. इंस्टाग्राम पर उन्होंने आईएमविदहर हैशटैग लगा कर इसे साझा किया, […]

लॉस एंजिलिस : ब्रिटनी स्पीयर्स ने लॉस वेगास में हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की. हालांकि उन्होंने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के तौर पर उनका अधिकारिक रूप से समर्थन नहीं किया. स्पीयर्स (34) ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हिलेरी के साथ वाली दो तस्वीरें साझा की. इंस्टाग्राम पर उन्होंने आईएमविदहर हैशटैग लगा कर इसे साझा किया, बाद में इसका संपादन किया और फिर हैशटैग हटा दिया.

https://www.instagram.com/p/BB9O_xTG8PK/

हिलेरी के समर्थकों ने आईएमविदहर हैशटैग का सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया गया. स्पीयर्स ने ट्वीट किया, ‘‘वेगास में होने के नाते पीसऑफमी मेरे लिए कई कारणों से काफी शानदार रहा… विशेषकर जब आप हिलेरी क्लिंटन से मिलते हैं.’ ‘पीस ऑफ मी’ स्पीयर्स का लॉस वेगास में चल रहे कार्यक्रम का नाम है जहां पर वह पॉप स्टार बनने के बाद से अपने 15 साल के हिट गीतों की प्रस्तुति दे रही हैं. क्लिंटन अंतिम क्षणों में प्रचार के लिए नेवदा में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें