बीजिंग : चीन ने आज भारत और पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम की व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों का स्वागत किया है.पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक(डीजीएमओ)ने कल अपने भारतीय समकक्ष को 24 दिसंबर को मुलाकात करने के लिए आमंत्रित किया. भारत ने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया और यह मुलाकात वाघा सीमा पर पाकिस्तानी क्षेत्र में होगी.
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘‘हम भारत और पाकिस्तान की ओर से कश्मीर के आसपास संघर्ष विराम की व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों का स्वागत करते हैं. पाकिस्तान और भारत दक्षिण एशिया में महत्वपूर्ण देश हैं. उनके बीच रिश्तों में सुधार पूरे क्षेत्र के लिए अहम है.’’