काबुल : अफगानिस्तान में आज एक हेलीकॉप्टर हादसे में छह अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने कहा कि यह कोई संदिग्ध तालिबान हमला नहीं है. अफगान विद्रोहियों ने हालांकि, तत्काल अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि उसके लड़ाकों ले जाबुल प्रांत में अमेरिकी हेलीकॉप्टर को मार गिराया.अंतरराष्ट्रीय […]
काबुल : अफगानिस्तान में आज एक हेलीकॉप्टर हादसे में छह अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने कहा कि यह कोई संदिग्ध तालिबान हमला नहीं है.
अफगान विद्रोहियों ने हालांकि, तत्काल अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि उसके लड़ाकों ले जाबुल प्रांत में अमेरिकी हेलीकॉप्टर को मार गिराया.अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के एक बयान में कहा गया, दक्षिणी अफगानिस्तान में आज हेलीकॉप्टर हादसे में आईएसएएफ के छह सदस्य मारे गए.बयान में कहा गया, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती खबरों से संकेत मिलता है कि हादसे के वक्त क्षेत्र में दुश्मन की कोई गतिविधि नहीं थी.