पुणे: भारत को रणनीतिक और स्वाभाविक सहयोगी बताते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने आज भारतीय उद्योग जगत को अपने देश में निवेश करने के लिए और उनके देश द्वारा पेश कारोबारी अवसरों का लाभ उठाने को कहा.
उन्होंने यहां एसोचैम, फिक्की और सीआईआई द्वारा आयोजित परिचर्चा में कहा, ‘‘अफगानिस्तान और भारत न केवल दोनों देशों के बीच बल्कि मध्य और पश्चिम एशिया के जरिये भी व्यापार करने में निसंदेह सर्वाधिक स्वाभाविक साङोदार हैं.’‘ अफगानिस्तान में अत्यधिक खनिज और प्राकृतिक संसाधनों पर जोर देते हुए करजई ने कहा कि उनका देश लीथियम, गैस और तेल समेत सबसे बहुमूल्य दुर्लभ खनिज संसाधनों वाले कुछ देशों में से है.
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान द्वारा पेश व्यापारिक अवसरों का भारत पहला लाभार्थी हो सकता है जहां अनुमान के मुताबिक 30 ट्रिलियन डालर मूल्य के खनिज भंडार हैं.