सोल : उत्तर कोरिया ने देश के नेता किम जोंग उन के फूफा चांग सोंग थाएक को शासन को चुनौती देने के कारण ‘देशद्रोह’ के आरोप में फांसी दी है.सरकारी मीडिया ने आज यह जानकारी दी.
सरकारी संवाद समिति केसीएनए ने बताया कि चांग एक समय में बहुत ताकतवर नेता थे. वे किम के बहुत निकट थे और अनौपचारिक रुप से देश के नंबर दो नेता था. उन्हें एक विशेष सैन्य सुनवाई के बाद कल तत्काल फांसी दे दी गई. किम ने 2011 में अपने पिता किम जोंग इल के निधन के बाद सत्ता संभाली थी. उस समय चांग :67: ने अनुभवहीन किम का नेतृत्व स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी.
सरकारी मीडिया ने दिखाया कि सैन्य सुनवाई के बाद बाहर आए चांग का सिर झुका हुआ था और उनके हाथ बंधे हुए थे. उनके साथ दो अधिकारी चल रहे थे जिनमें से एक अधिकारी का हाथ उनकी गर्दन के पीछे थे.