23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केन्या मना रहा है आजादी की 50वीं सालगिरह

नैरोबी : केन्या ब्रिटेन से आजादी के बाद चुनौतियों के बीच तरक्की और खुशहाली की राह में अपने सफर की 50वीं सालगिरह मना रहा है.जश्न का आगाज आधी रात को हुआ जब उहूरु गार्डन्स में केन्याई झंडा फहरा कर 50 साल पहले मिली आजादी याद की गई. केन्या 1895 से ब्रिटिश की गुलामी और शोषण […]

नैरोबी : केन्या ब्रिटेन से आजादी के बाद चुनौतियों के बीच तरक्की और खुशहाली की राह में अपने सफर की 50वीं सालगिरह मना रहा है.जश्न का आगाज आधी रात को हुआ जब उहूरु गार्डन्स में केन्याई झंडा फहरा कर 50 साल पहले मिली आजादी याद की गई. केन्या 1895 से ब्रिटिश की गुलामी और शोषण का शिकार था.

उधर, आजादी की 50वीं सालगिरह को अपने अंदाज में मनाने और उसे एक यादगार लम्हे में बदलने के लिए कुछ जियाले माउंट केन्या की बर्फ से ढकी शिखर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे थे. इतिहास के एक और पल को दोहराने के लिए राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा आज जनसमूह और क्षेत्रीय देशों के राष्ट्रपतियों को संबोधित करेंगे. 50 साल पहले उनके पिता जोमो केन्याटा ने आजादी हासिल करने के बाद देश के पहले राष्ट्रपति बने थे.

तब, आजादी की खूशी से सराबोर केन्या के आम अवाम ने सड़कों पर झूम झूम कर गाया था और पागलों की तरह नाची थी. पचास साल के बाद चीजें बदली हैं. आज जब उपनिवेश-विरोधी भावनाएं उभारी जा रही है, केन्याटा पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है. उनपर अगले साल मानवता विरोधी अंतरराष्ट्रीय अपराध का मुकदमा चलने वाला है.केन्याटा ने इन आरोपों से इनकार किया है कि 2007 में चुनाव के बाद उन्होंने हिंसा कराई थी जिसमें 100 से ज्यादा लोग माररे गए थे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अदालत में अपना मुकदमा निलंबित कराने की जोरदार मुहिम चलाई है और अफ्रीकी राष्ट्रपतियों तथा अफ्रीकी संघ से समर्थन मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें