मेलबर्न : एक भारतीय छात्रा का पूर्वनियोजित तरीके से बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के मामले में एक आस्ट्रेलियाई व्यक्ति को 45 साल कारावास की सजा सुनाई गई है.
न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डेरेक प्राइस ने डेनियल स्टैनी- रेगिनाल्ड को अधिकतम 45 वर्ष कारावास की सजा सुनाई जिसमें से कम से कम 30 वर्ष कारावास की सजा भुगतने तक उसे पैरोल पर भी नहीं छोड़ा जाएगा.
सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने बताया कि रेगिनाल्ड ने 21 मार्च 2011 को 24 वर्षीय भारतीय छात्र की केबल से गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद उसने शव को सूटकेस में रखा और एक नदी में फेंक दिया. उस समय रेगिनाल्ड की उम्र मात्र 19 वर्ष थी.
समाचार पत्र के अनुसार रेगिनाल्ड और लड़की लेखा विधि के छात्र थे और सिडनी के क्रायडन में एडविन स्टरीट पर स्थित एक छात्रवास में आस पास के कमरों में रहते थे. घटना के दिन की सुबह रेगिनाल्ड ने पीड़िता के कमरे में रहने वाली लड़की के जाने के बाद उसका बलात्कार किया और उस पर हमला किया. लड़की का शव मेडोबैंक पार्क के निकट नहर में तैरते काले कपड़े से बने एक बैग में मिला.
न्यायमूर्ति प्राइस ने कहा कि आरोपी ने कोई पछतावा, सहानुभूति या पश्चाताप की भावना नहीं दिखाई. उन्होंने कहा, ‘‘ अपराधी ने लड़की का गला दबाया जो एक बेहद क्रूर कृत्य है. लड़की के जीवन के आखिरी क्षण बहुत भयानक रहे होंगे. ’’ रेगिनाल्ड ने इस कृत्य को अंजाम देने से पहले कुख्यात बलात्कारियों और क्रमवार हत्याएं करने वालों से संबंधित हजारों आपत्तिजनक लेख पढे थे और वेबसाइट देखीं थीं.