23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर में निजी वाहन की टक्कर के बाद भड़की हिंसा, 24 भारतीय गिरफ्तार

सिंगापुर : सिंगापुर में भड़के दंगे के मामले में 24 भारतीयों सहित 27 दक्षिण एशियाई वर्करों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इंडियन कल्चर की वजह से सिंगापुर के ‘लिटिल इंडिया’ कहे जाने इलाके में करीब 400 लोगों की भीड़ ने रविवार रात उस वक्त गाड़ियों में आग लगा दी थी, जब एक […]

सिंगापुर : सिंगापुर में भड़के दंगे के मामले में 24 भारतीयों सहित 27 दक्षिण एशियाई वर्करों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इंडियन कल्चर की वजह से सिंगापुर के ‘लिटिल इंडिया’ कहे जाने इलाके में करीब 400 लोगों की भीड़ ने रविवार रात उस वक्त गाड़ियों में आग लगा दी थी, जब एक भारतीय शख्स की गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी. भीड़ की पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी. गिरफ्तार हुए सभी लोगों पर जानलेवा हथियारों के साथ दंगे करने के आरोप लगे हैं.


भारतीय नागरिकों के अलावा बांग्लादेश के दो और सिंगापुर में स्थायी तौर पर रहने वाले एक व्यक्ति को रविवार रात भड़की हिंसा के बाद गिरफ्तार किया गया. सड़क हादसे में एक भारतीय कामगार के मारे जाने के बाद हिंसा भड़की थी.पुलिस के मुताबिक 33 साल के एक भारतीय कामगार की निजी वाहन की टक्कर के बाद लिटिल इंडिया इलाके मे हिंसा भडकी. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग ने हिंसा की इस घटना को बेहद चिंताजनक बताया है. बांग्लादेश और भारत से सिंगापुर में आए कामगारों की लिटिल इंडिया इलाके में रविवार को भारी भीड रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें