काबुल : विवादास्पद अमेरिकी ड्रोन हमलों और अफगानिस्तान में इस्लामाबाद की भूमिका को लेकर चल रहे तनाव को दूर करने के लिए पेंटागन प्रमुख चक हेगल बातचीत के लिए पाकिस्तान रवाना हो गए हैं.लगभग 4 साल में अमेरिकी रक्षा मंत्री के इस पहले दौरे में हेगल काबुल होते हुए इस्लामाबाद पहुचेंगे जहां वे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और देश के नए सैन्य प्रमुख समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
पाकिस्तान के कबीलाई क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमलों और पाकिस्तानी सीमा के भीतर अफगान तालिबान की पनाहगाहों के चलते वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं. पेंटागन के प्रवक्ता कार्ल वूग ने कल संवाददाताओं को बताया, हेगल ने इस साल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वाशिंगटन दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की थी और अब वे सुस्पष्ट और सकारात्मक बातचीत जारी रखेंगे. हेगल के सहायकों ने कहा था कि ड्रोन विरोधी प्रदर्शनों के खत्म होने के बाद ही नाटो की खेप पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान लायी जायेगी.