बीजिंग : चीन की सरकार ने कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग की प्रतिमा को गिरा दिया. इस प्रतिमा के निर्माण में कुछ कानूनी अड़चनें थी, जिसके कारण इस प्रतिमा को गिरा दिया गया.
चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ की 36.6 मीटर (120 फुट) ऊंची प्रतिमा को यूनान प्रांत के तोंग्क्सु में लगाया गया था. इस प्रतिमा को बनाने में 457,000 डालर खर्च आया था. सुनहरे रंग की इस प्रतिमा को बनवाने में जो खर्च आया था, उसे स्थानीय व्यवसायियों और ग्रामीणों ने उठाया था.
इस सोमवार को इस प्रतिमा को गिरा दिया गया. हालांकि अपने निर्माण के बाद से यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गयी थी.