वाशिंगटन : दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए ओबामा प्रशासन के एक प्रमुख प्राधिकारी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों एक स्थिर और सुरक्षित अफगानिस्तान चाहते हैं. उन्होंने युद्ध प्रभावित देश के विकास में नई दिल्ली की भूमिका के लिए उसकी सरहाना भी की.
दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई विस्वाल ने कहा ‘‘भारत, पाकिस्तान और इस क्षेत्र के सभी देश स्थिर और सुरक्षित अफगानिस्तान चाहते हैं. क्षेत्र के सभी देशों का इसी ओर झुकाव है और हमें लगता है कि इस क्षेत्र के सभी देशों के लिए यह रचनात्मक बातचीत का बिन्दु है. यह हमारा प्रयास और हमारी नीति रही है.’’
संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा ‘‘अफगानिस्तान में बदलाव को लेकर हमने भारत के साथ नजदीकी बातचीत की है और सहयोगी रुख रखा है. अमेरिका, भारत और अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय बातचीत हुई है. ’’उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण भारत ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और यह सिलसिला जारी है. आर्थिक निवेश, प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे के लिए वह दो अरब डॉलर से अधिक निवेश कर रहा है. हमें लगता है कि यह सकारात्मक भूमिका है जो सतत आगे बढ़ रही है. बिस्वाल ने कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र को छोड़ कर नहीं जा रहा है और वह वहां लंबे समय तक उपस्थित रहेगा.