काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह एक आत्मघाती कार हमले में विदेशी सेना के वाहनों के काफिले को निशाना बनाया गया. इसमें कुछ लोग हताहत भी हुए हैं.
काबुल के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सालांगी ने एएफपी को बताया, ‘‘ एक ( टोयोटा ) कोरोला आत्मघाती कार , दो विदेशी वाहनों के समीप विस्फोट से उड़ा दी गयी. कुछ लोग हताहत हुए हैं. करीब दस घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.’’ एक एम्बुलेंस अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखते हुए बताया कि दस अफगानों को इलाज के लिए इलाके से बाहर निकाला गया है. उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.
नाटो की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट क्वेंतोन रोरिख ने बताया कि मिशन को काबुल में विस्फोट की जानकारी है लेकिन वह यह पुष्टि करने में सक्षम नहीं हैं कि गठबंधन के वाहनों को निशाना बनाया गया या नहीं.
काबुल में पिछला बड़ा हमला नौ मार्च को हुआ था. उस समय साइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में रक्षा मंत्रलय के बाहर नौ लोग मारे गए थे. यह हमला अमेरिकी विदेश मंत्री चक हेगल की यात्र के दौरान किया गया था.