वाशिंगटन : अमेरिका अफगानिस्तान के साथ जल्द से जल्द एक द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने का इच्छुक है. इससे पूर्व अमेरिका ने फैसला किया था कि नए अफगान राष्ट्रपति के चुनाव के बाद ही इसे अंतिम रुप दिया जाएगा। अमेरिका ने तर्क दिया है कि वर्ष 2014 के बाद सैनिकों की मौजूदगी की योजना बनाने के लिए यह जरुरी है.
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कल कहा, ‘‘ आगे बढ़ने , अमेरिका को योजना बनाने तथा हमारे नाटो सहयोगियों को योजना बनाने का समय देने और अफगानितान के लोगों को उनके भविष्य का वांछित हक देने के लिए ऐसा जल्द से जल्द करना जरुरी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कभी भी एक विशेष समय सीमा तय नहीं की थी। हम चाहते हैं कि वे : अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई : इस पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर करें.’’उन्होंने कहा कि समझौते पर हस्ताक्षर को अगले वर्ष नए चुनाव तक टाले जाने से अमेरिका और नाटो सहयोगियों को 2014 के बाद की योजना बनाने का समय नहीं मिलेगा.साकी ने कहा कि ‘‘शून्य विकल्प’’ अमेरिका की पसंद नहीं है जिसके तहत अफगानिस्तान में कोई सैनिक नहीं रहेगा.