इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने आज पाक–अफगान सीमा के पास स्थित उत्तरी वजीरिस्तान के कबीलाई इलाके में आतंकियों के खिलाफ एक आक्रामक अभियान की शुरुआत की.
मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि सेना के लडाकू हेलीकॉप्टरों ने मीर अली में आतंकियों के ठिकानों पर गोले बरसाये. सेना द्वारा ये हमले किए जाने से दो ही दिन पहले आतंकियों ने इलाके में रिमोट द्वारा संचालित बम विस्फोट किया था. इस विस्फोट में दो सुरक्षा कर्मी मारे गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे.
उत्तरी वजीरिस्तान को अलकायदा से संबंधित पाकिस्तानी तालिबान की सुरक्षित शरणस्थली माना जाता है. अमेरिका पाकिस्तान की सेना से उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य अभियान शुरु करने की मांग करता रहा है. हालांकि सेना ने ऐसा करने से इंकार ही किया है.
इस बात की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी कि इस अभियान को जारी रखा जाएगा या नहीं. अभी तक मारे गए लोगों की संख्या के बारे में भी सुनिश्चित तरीके से कुछ कहा नहीं जा सका. पाकिस्तानी सेना पहले भी ऐसे हमले कर चुकी है.