बगदाद : इराक में अलग अलग हमलों में आज 34 लोगों की मौत हो गई. फ्रांस ने देश में चुनाव से पूर्व तेज हुए खूनखराबे से निपटने के लिए इराक को मदद की पेशकश की है.बगदाद के मध्य में सद्रिया में एक स्थानीय बाजार में शाम को हुए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए. राजधानी में ही एक पुलिस थाने को निशाना बना कर किए गए कार बम हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए.
इस माह हिंसा के चलते कम से कम 500 लोगों की जान जा चुकी है. हिंसा में तेजी से यह आशंका बढ़ गई है कि क्या बरसों पहले की तरह एक बार फिर सुन्नी शिया गुटीय टकराव तेज हो जाएगा. अधिकारियों ने पड़ोसी सीरिया में गृह युद्ध की वजह से अलकायदा के फिर से उदय को लेकर चिंता जाहिर की है. आज बगदाद के उत्तर में सुन्नी बहुल अरब इलाकों को निशाना बनया गया. इस साल यहां अब तक 5,900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.