23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अटलांटिक में 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

वाशिंगटन : दक्षिण अटलांटिक महासागर में फॉकलैंड द्वीप के मुख्य शहर स्टेनली के 314 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने आज बताया कि भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 57 मिनट पर यह भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के उशुआइया में 877 किलोमीटर पूर्व में था. […]

वाशिंगटन : दक्षिण अटलांटिक महासागर में फॉकलैंड द्वीप के मुख्य शहर स्टेनली के 314 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने आज बताया कि भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 57 मिनट पर यह भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के उशुआइया में 877 किलोमीटर पूर्व में था.

भूकंप से किसी प्रकार की जान माल की हानि की कोई प्रारंभिक सूचना नहीं मिली है. हवाई आधारित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने एक बुलिटेन में कहा कि भूकंप के शक्तिशाली होने के बावजूद इससे विनाशकारी व्यापक सुनामी का खतरा नहीं है. यूएसजीएस ने शुरुआत में कहा था कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी लेकिन बाद में इसे सुधारकर 7.0 किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें