वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी गार्गी घोष को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है.वर्तमान समय में बिल एंड मेलिना गेट्स फाउंडेशन नीति विश्लेषण एवं वित्त पोषण निदेशक घोष को राष्ट्रपति के वैश्विक विकास परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है.
ओबामा ने कल घोष के साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदोंे पर नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मुङो यह घोषणा करके खुशी हो रही है कि इन अनुभवी और प्रतिबद्ध व्यक्तियों ने इस प्रशासन में शामिल होने पर सहमति जतायी और मुङो उनके साथ आगे कई महीने और वर्षों तक कार्य करने का इंतजार है.’’
घोष बिल एंड मेलिंदा गेट्स फाउंडेशन में वर्तमान पद पर वर्ष 2012 से बनी हुई हैं और उन्होंने गेट्स फाउंडेशन में वर्ष 2004 से 2009 तक वैश्विक स्वास्थ्य एवं अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र में भूमिका निभायी. उससे पहले वह मैककिंसी एंड कंपनी में अंतरराष्ट्रीय अभ्यास व्यवहार में वरिष्ठ विशेषज्ञ थीं और उन्होंने गूगल और सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलप्मेंट में भी काम किया.