बगदाद : बगदाद में आज तड़के हुए कई बम विस्फोटों में कम से कम 28 लोग मारे गये और 65 अन्य घायल हो गये हैं. अधिकतर विस्फोट शिया समुदाय के रिहायशी क्षेत्रों में हुए.
इराक में आम चुनाव जब मात्र कुछ महीनों में होने वाले हैं वहां बढती हिंसा को देखते हुए इराकी अधिकारियों को 2008 के बाद व्याप्त सर्वाधिक हिंसा को काबू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील करनी पड़ी है. सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार आज बगदाद में सात कार बम विस्फोटों सहित कम से कम आठ विस्फोट हुए जिनमें से अधिकतर शिया मुस्लिम समुदाय के रिहायशी इलाकों में हुए.
इससे पहले गत रविवार को बगदाद में इसी तरह के सुनियोजित हमलों में 21 लोग मारे गये थे. इसी के साथ नवंबर में हिंसा में 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.आज जिन इलाकों में विस्फोट हुए उनमें नगर का मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र कराडा और शिया बहुल शाब इलाका शामिल है. एक कार बम विस्फोट नगर के सुन्नी बहुल आधामिया इलाके में भी हुआ.