कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और सतर्कता अधिकारी मेजर :सेवानिवृत्त: असगर वीजा समस्या के कारण कल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ आयरलैंड के लिए रवाना नहीं हो पाए.
बाकी टीम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कल लाहौर हवाई अड्डे से रवाना हुई लेकिन मलिक और असगर को रुकना पड़ा. ये दोनों अब कुछ दिन में आयरलैंड या स्काटलैंड में टीम से जुड़ेंगे.