त्रिपाली: लीबिया में एक विरोध प्रदर्शन में हुई गोलीबारी में मृतकों की संख्या बढकर 43 हो जाने के बीच त्रिपोली में आज ताजा हिंसा भड़क गई. देश की कमजोर सरकार ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है.
विधि मंत्री सालाह अल मरघानी ने बताया कि कल प्रदर्शन के कारण राजधानी में दो प्रतिद्वंद्वी संगठनों के बीच झड़प शुरु हो गई जो रात भर जारी रही. इसमें 450 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रधानमंत्री अली जीदान ने लोगों से संयम बरतने और संघर्षों को विराम देने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि शहर में और सशस्त्र समूहों के आने से स्थिति और बिगड़ सकती है.