यरुशलम : पश्चिमी तट में इस्राइली सैनिकों ने पांच से नौ वर्ष की उम्र के चार फलस्तीनी बच्चों के हाथ बांध कर उन्हें एक घंटे से अधिक समय तक बंदी बना कर रखा. फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने यह दावा किया है.इसके जवाब में इस्राइली सेना की प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी भी घटना की कोई जानकारी नहीं हैं, लेकिन वह इसकी जांच करेंगी.
फलस्तीनी कार्यकर्ता मुराद अश्तीये ने एएफपी को कल बताया था कि पश्चिमी तट के उत्तर में स्थित क्फार कदूम गांव में फलस्तीनी और अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ता इस्रायली कब्जे के खिलाफ साप्ताहिक विरोध कर रहे थे, तभी सैनिकों के साथ उनकी झड़प हो गई.
गांव की ‘पापुलर स्ट्रगल को.ऑर्डिनेशन कमेटी’ के सदस्य अश्तीये ने कहा, ‘‘इस्राइली सैनिकों ने वहां मौजूद चार बच्चों पर हथगोले फेंके, जिससे वे काफी डर गए.’’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद सैनिकों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके हाथ पीठ के पीछे बांध दिए. उन्होंने इन बच्चों की पहचान तारिक हिकमत ( 9 ), होसम खलदुन( 7 ), मलक हिकमत( 6 )और अहमद अब्देस्सलाम( 5 )के रुप में की है.